एटा, मानवता को शर्मसार करने वाली हाथरस की घटना को लेकर मचे बवाल के बीच अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एलान किया है कि इस मामले में अगर किसी निर्दोष काे फंसाया जाता है तो वह उसको कानूनी मदद मुहैया करायेंगे।
सभा के वरिष्ठ महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा “ हाथरस मामले में एफआईआर में तमाम भ्रांतियां आईं। इसमे अगर कोई निर्दोष फंसेगा तो उसको हम पूरी लीगल मदद देंगें,हमारे वकील खड़े होंगे,उनका खर्चा क्षत्रिय महासभा उठाएगी।”
उन्होने मांग की कि हाथरस में पीड़िता और आरोपियों का नार्को,पॉलिग्राफिक और ब्रेन मैपिंग टेस्ट की अनिवार्यता से किया जाये। उन्होने कहा “ हमारी टीम ने कल हाथरस के 25 गावों में पंचायत की है,सारे लोग ये कह रहे हैं कि अगर क्षत्रियों के साथ,ठाकुरों के साथ अपमान किया और गलत फंसाया गया तो क्षत्रियों की लखनऊ में बहुत बड़ी महापंचायत होगी।
उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर के बाद अलग अलग चरणों मे हम ठाकुर सम्मान यात्रा निकालेंगे। आज देश मे 28 करोड़ 33 लाख क्षत्रिय हैं।