Breaking News

राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप पुरस्‍कारों की घोषणा कल, 12 क्षेत्रों से आवेदन आये

नयी दिल्ली, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों के पहले संस्करण के परिणामों की कल यहां घोषणा करेंगे।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्रालय ने बताया कि इस वर्चुअल सम्मान समारोह में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी उपस्थित रहेंगे। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने उत्‍कृष्‍ट स्‍टार्टअप्‍स और कारोबार के अनुकूल माहौल बनाने वालों की पहचान करने और पुरस्कृत करने के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों की स्थापना की है।

इन पुरस्‍कारों के पहले संस्‍करण के लिए 12 क्षेत्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इन्‍हें कुल 35 श्रेणियों में उप-वर्गीकृत किया गया है। ये क्षेत्र कृषि, शिक्षा, उद्यम प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, वित्त, खाद्य, स्वास्थ्य, उद्योग, अंतरिक्ष, सुरक्षा, पर्यटन और शहरी सेवाएं हैं। इनके अलावा स्टार्टअप उन क्षेत्रों से भी चुने जाने हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, महिला नेतृत्‍व वाले हैं और शैक्षणिक परिसरों में स्‍थापित हैं। विजेता स्टार्टअप को पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।