Breaking News

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 75 नए मामले, कुल संक्रमित 24239

सोल, दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मंगलवार को 75 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 24239 हो गयी है।

देश में लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 100 से कम आए हैं। नए मामलों में से 13 मामले सोल और 34 ग्योनगी प्रांत से सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है और मृतक आंकड़ा 422 पर है।

यहां मृतक दर 1.74 फीसदी है। 197 और मरीजों के स्वस्थ से ठीक होने वालों की संख्या 22083 हो गयी है। यहां स्वस्थ होने वालों की दर 91.11 फीसदी है।