Breaking News

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री चार केंद्रीय विद्यालय के भवनों का करेंगे उद्घाटन

नयी दिल्ली, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ़ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ गुरुवार को चार केंद्रीय विद्यालयों एवं आंध्र प्रदेश के चित्तूर में आईआईआईटी श्रीसिटी में ज्ञान सर्किल वेंचर्स टेकनोलोजी बिजनेस इन्क्यूबेटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन करेंगे।

इस कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे, केंद्रीय विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं श्रीसिटी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे। शिक्षा मंत्री चार केंद्रीय विद्यालयों का उदघाटन करेंगे जिनमें नयागढ़ केन्द्रीय विद्यालय (ओडिशा), महुलदिहा केन्द्रीय विद्यालय, राईरंगपुर (ओडिशा), हनुमानगढ़ केन्द्रीय विद्यालय (राजस्थान) और फरीदाबाद केन्द्रीय विद्यालय (हरियाणा) शामिल है। इसके अलावा आईआईआईटी श्रीसिटी चित्तूर आंध्र प्रदेश में एमईआईटीवाई-वित्तपोषित टेकनोलोजी बिजनेस इन्कुबेटर का भी उद्घाटन किया जाएगा।
इन चारों स्कूलों के निर्माण पर लगभग 68.60 रुपये करोड़ की लागत आई है और इनसे ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान में लगभग 4000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

आईआईआईटी श्रीसिटी ने उद्यमिता को ध्यान में रखते हुए 2020 में ही टीबीआई, ज्ञान सर्किल वेंचर्स का शुभारंभ किया था। ज्ञान सर्किल वेंचर्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा अनुमोदित टेकनोलोजी इन्क्यूबेशन एंड डेवलोपमेंट आफ एंटरप्रेनयर्स (टीआईडीई2.0) के रूप में कार्य करेगा। यह कई विषयों में नवाचार और उद्यमिता का संवर्धन करता है। यहाँ नई नई तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई),ब्लाक-चेन, साईबर फिजिकल सिस्टम (सीपीएस), साईबर सिक्युरिटी, इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी), रोबोटिक्स इत्यादि द्वारा उद्यमिता की भावना का विकास किया जाएगा।

ज्ञान सर्किल वेंचर्स विभिन्न चरणों में निवेश, अवसंरचना और परामर्श के जरिए सहायता प्रदान करते हुए नवाचार तथा स्टार्टअप का हब बनेगा। टीबीआई में एक सलाहकार समिति होगी जिसमें प्रमुख उद्योगपति, उद्यमी एवं तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह इन्क्यूबेटी को शैक्षिक एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञ परामर्शदाताओं और नेटवर्क से लाभ उठाने में समर्थ बनायेगा।
डॉ़ निशंक ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़ने का आग्रह किया है ताकि इन दोनों परियोजनाओं के सम्पूर्ण लाभ के बारे में सभी को पता चल सके।