Breaking News

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन, चिराग पासवान ने कही ये बात ?

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया है। 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे।

यह जानकारी उनके बेटे व लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।

खगड़िया के एक दलित परिवार में जन्मे रामविलास पासवान ने एमए औऱ एलएलबी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने यूपीएससी क्लियर भी कर लिया और उनका चयन डीएसपी पद के लिए हो गया था। इसतरह राम विलास पुलिस फोर्स में जाने वाले थे। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह आ गए पॉलिटिक्स में।

जब उनका चयन यूपीएससी में हुआ तभी वह समाजवादी नेता राम सजीवन के संपर्क में आए और राजनीति का रुख कर लिया। 1969 में वह अलौली विधानसभा से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और विधानसभा पहुंचे। इसके बाद पासवान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

बिहार मे ऐसा पहली बार हो रहा था जब लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के बिना चुनाव लड़ रही थी।