Breaking News

भोपाल में कोरोना वायरस के इतने नए मामले आए सामने

भोपाल, भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 213 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,244 तक पहुंच गयी है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 213 सैंपल पाॅजीटिव और 1280 सैंपल निगेटिव पाए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 20़,244 हो गयी, जिनमें से 17,847 व्यक्ति अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 430 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है। शेष लगभग दो हजार लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव इंदौर और भोपाल जिले में है। लगभग सात माह से नागरिक कोरोना का प्रकोप झेल रहे हैं।