Breaking News

इंतजार करें कुछ दिन में …. मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे – तेजस्वी यादव

पटना, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान कि वह प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  का नहीं बल्कि राजग सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं पर पलटवार करते हुए आज  तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया.

जानिए क्यों राजबब्बर ने लिखा सीएम योगी को पत्र….

 तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर  यह ट्वीट कर कहा कि इंतजार कीजिए थोड़े दिन में आप गठबंधन के मुख्यमंत्री भी नहीं रहेंगे। फल मिलेगा। संघमुक्त भारत की बात करने वाला अब संघयुक्त भारत का वक़ील बन रहा है। इनका कोई स्टैंड है। है क्या। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि तेजस्वी तो केवल बहाना था।

आरएसएस प्रमुख को, राहुल गांधी ने क्यों कहा-‘शर्म आती है आप पर’

दलित छात्र की हत्या पर मायावती का योगी सरकार पर हमला, भेजा प्रतिनिधिमंडल

जानिये, अखिलेश यादव ने क्यों सीएम योगी से माफी मांगने के लिये कहा ?

 ‘पलटू चाचा’ के दिमाग में पहले से ही जहर था। नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी का कुकर्म छुपाने के लिए 28 साल के नौजवान का बहाना बनाया। तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ  प्रमुख मोहन भागवत के बयान कि जरूरत पड़ी तो सीमा पर मोर्चा संभालने के लिए संघ के पास तीन दिन में सेना तैयार करने की क्षमता है पर कहा, भागवत में हिम्मत है तो स्वयंसेवकों को डोकलाम भेज दें। क्यों बिल में छिपे हैं। चीनी हमारे देश में घुसे हुए है।

निर्णय पर पहुंचने की प्रवृत्ति से बचे मीडिया- मनोज सिन्हा

केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे, कुछ इस तरह मना रहें खुशी

 पाकिस्तानी प्रतिदिन हमला करते हैं। वह सेना और सैनिकों का अपमान करना बंद करें। नेता प्रतिपक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि किसी एक स्वयंसेवक का नाम बताओ जो सीमा पर शहीद हुआ हो या उसके परिवार से कोई शहीद हुआ हो। सेना का अपमान करना बंद करों। संघियों का देश को आजाद कराने में नहीं ग़ुलाम रखने में योगदान था।

मोदी को ओबीसी साबित करने पर तुले नरेश अग्रवाल पर, जानिए क्यों भड़का वैश्य समाज

आखिर योगी सरकार को शुरू करना पड़ा अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट, जानिए क्यों.