शरद यादव की पार्टी बिहार में इतनी विधानसभा सीटों पर लड़ेगा चुनाव

पटना , पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की आज घोषणा की।

लोजद के महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी 50 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट में शामिल होने के लिए पार्टी आलाकमान की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से बातचीत शुरू हो गई है। प्रथम चरण चुनाव में लोजद केवल एक कुर्था सीट पर चुनाव लड़ेगा।

श्री श्रीवास्तव ने श्री शरद यादव के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष को कमजोर करने के लिए जदयू ही ऐसी अफवाहें फैला रहा है।

Related Articles

Back to top button