Breaking News

चुनाव में जीत को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया ये बयान

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मिशीगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत की पूरी उम्मीद है और वह आगे भी जीतते रहेंगे।

श्री ट्रम्प ने शनिवार को मिशीगन प्रांत के मस्केगॉन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ मेरा ईमानदारी से ऐसा मानना है कि हमें चुनाव के परिणामों को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है। मुझे उम्मीद है कि हम चार वर्षों के लिए दोबारा चुने जायेंगे और यदि उसके बाद हम चार, आठ अथवा 12 वर्षों के लिए चुने जाते हैं तो वह एक नया और उत्तम नारा होगा।”

श्री ट्रम्प के समर्थक चुनावी रैली के दौरान लगातार “चार वर्ष और” के नारे लगा रहे थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “ हम अमेरिकी लोगों को दोबारा सत्ता में लाने जा रहे हैं। आपकी मदद, समर्पण और शक्ति के कारण ही हम लगातार काम करते चले जा रहे हैं। हम लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे।”

मिशीगन प्रांत के मस्केगॉन में हवाई अड्डे हैंगर पर आयोजित श्री ट्रम्प की इस चुनावी रैली में हजारों लोग एकत्र हुए।

गौरतलब है कि श्री ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच 22 अक्टूबर को नशविले की बेलमोंट यूनिवर्सिटी में दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट (बहस) होगी। इस बहस में कोविड-19 और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बहस हो सकती है।