फर्नीचर शो रूम में लगी आग से लाखों का नुकसान

कोटा, राजस्थान में कोटा के एक फर्नीचर शोरूम में आज अचानक आग लग जाने से लाखों रुपए का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गए।

दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब सवा आठ बजे कोटा के कोटड़ी चौराहे पर स्थित एक फर्नीचर के शोरूम में कुछ लोगों ने शोरूम से धुआं और आग की लपटें उठती देखी तो उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी।

इस पर दो दमकल मौके पर पहुंची और शोरूम का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया।
शो रूम के मालिक राहुल खंडेलवाल ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी और इससे उनके शोरूम में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया हैं।

Related Articles

Back to top button