माता पूर्णागिरी के दर्शन के लिए अब ये काम कराना होगा जरूरी

नई दिल्ली,उत्तराखंड के चमपवात ज़िले के टनकपुर में माँ पूर्णागिरी मंदिर देश में आस्था का केंद्र बना हुआ है । यह मंदिर १०८ शक्ति पीठों में से एक है । यहाँ माता सती के नाभी स्वरूप के दर्शन होते है ।

यह मंदिर समुद्र तल से ५५०० फ़ीट की ऊँचाई पर बना हुआ है । उत्तराखंड सरकार के तेज तर्रार युवा पी. सी.एस अधिकारी और टनकपुर के एस.डी.एम हिमांशु ने बताया की मंदिर में दर्शन के आने के लिए सभी यात्रियों को कोविड १९ के कारण देहरादून माई सिटी ऐप पर रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है । यह रेजिस्ट्रेशन यात्री ऑनलाइन अपने अपने शहर से करा सकेंगे ।

उन्होंने बताया जो यात्री बिना रेजिस्ट्रेशन के यहाँ आ गए है उन्हें परेशान होने की ज़रूरत नहीं है । उनके लिए टनकपुर में ही सरकार ने रेजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध की है । एस. डी.एम हिमांशु ने बताया की नवरात्रि के मेले में भीड़ को देखते हुए जगह जगह पानी , बिजली और सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस की व्यवस्था की गयी है जिससे यात्री आराम से माता के दर्शन कर सकेंगे । कोरोना के माद्दे नज़र थर्मल स्कैनिंग और सोशल डिस्टन्सिंग का विशेष ध्यान प्रशाशन द्वारा रखा जा रहा है ।

रिपोर्ट-ओम् प्रकाश साहू

Related Articles

Back to top button