Breaking News

योगी सरकार ने इन आईएएस अफसरों को हटाया, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ आईएएस अफसरों को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है। सूत्रों के अनुसार सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

राजस्व परिषद के कुछ न्यायिक फैसलों पर सवाल उठाए जाने के बीच परिषद में तैनात दो आईएएस अफसरों को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी व राजस्व परिषद में सदस्य डॉ. गुरदीप सिंह व 2006 बैच के प्रमोटी आईएएस अधिकारी व परिषद में सदस्य (न्यायिक) राजीव शर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। दोनों ही अफसरों किसी को नई तैनाती नहीं दी गई है।

हालांकि अचानक इन अफसरों को हटाए जाने के कारणों की स्पष्ट नहीं किया गया है। गुरदीप अगले महीने दिसंबर में और राजीव अगले वर्ष जुलाई में प्रशासनिक सेवा पूरी कर रिटायर होने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। राजस्व परिषद में लखनऊ जिले से जुड़े एक वाद के निर्णय को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए गए हैं। इसी तरह कुछ अन्य वाद को शासन स्तर पर नोटिस लिए जाने की चर्चा है। लखनऊ से जुड़े निर्णय में अपील की तैयारी की जा रही है।