लंदन, ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमन (संसद के निचले सदन) में सांसदों ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक महीने तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में मतदान किया है।
सदन में बुधवार को अपराह्न में हुई वोटिंग के दौरान 38 के मुकाबले 516 मतों से इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी। ब्रिटेन में लॉकडाउन गुरुवार से प्रभावी होगा। इससे पहले लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने सप्ताह के शुरू में कहा था कि वह देश में लॉकडाउन लागू करने के सरकार के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।
नए एहतियाती कदम के तहत गैर-जरूरी व्यवसायों और सेवाओं, जैसे रेस्तरां और बार को बंद करने का प्रावधान है। साथ लोगों से अपील की गयी है कि वे अपनी यात्रा को सीमित करें और जब तक आवश्यक न हो, यात्रा न करें।