Breaking News

बच्चों को रिश्तों की अहमियत का एहसास कराना जरुरी

famlyबच्चें हर मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा होते है। बच्चों को अपने रिश्तों की अहमियत का एहसास मां-बाप से ही होता है। वहीं से बच्चों को सही और गलत का पता चलता है। बच्चो को रिश्तों की एहमियत बताने के लिए सबसे पहले आपको उनके बेस्ट फ्रेंड बनना पड़ता है। मां और बच्चों का सबसे हसीन और प्यार का रिश्ता होता है। यह रिश्ता सभी रिश्तों में सबसे खास होता है। इसी से बच्चों को नए रिश्तों को बांधे रखने का पता चलता है। हर मां बाप अपने बच्चों से उम्मीदें लगाते हैं पर वह यह भूल जाते हैं कि बच्चे वही करते हैं जो उन्हें बचपन में सिखाया जाता है। अगर आप अपने बच्चों को तमीजदार व अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं तो यह सुझाव आपकी मदद कर सकते हैं। प्यार से समझाएं बच्चे अपने हर काम में बहुत सी गलतियां करते हैं, ऐसे में आपको बच्चों को डांटने की जगह धैर्य से काम ले कर प्यार से समझाने की जरूरत होती है। बच्चें गलतियां करके ही काम सीखते है।

सरप्राइज दें बच्चे बड़े मासूम होते हैं और उपहार के जरिए उनके दिल तक पहुंचना बहुत आसान है। जब आपके बच्चे गुस्से में हो तो उन्हें सरप्राइज दें कर मनाए। अगर आप बच्चों को ऐसे समय में उपहार देगे तो वह आपके बहुत करीब आएंगे। आपनी मौजूदगी का एहसास कराए बच्चों को एहसास दिलाए कि हमारे लिए सबसे अहम वहीं है। बच्चों के मन में विश्वास पैदा करें ताकि अगर आप अपने बच्चों से बहुत दूर गए हो तो वह उस समय आपकी कमी को महसूस करें। ऐसे में आपको अपने शब्दों से व अपने जीवन के अनुभवों से सीखीं गई बातों से बच्चों के हौसले को बुलंद करके उन्हें अपने साथ का आभास करवा सकते हैं। रोक-टोक न करें आज कल हर मां-बाप अपने बच्चों को नियंत्रण में रखना चाहते हैं। अगर आप बच्चों के हर काम में रोक-टोक करेंगे तो यह बच्चों के विकास पर बुरा असर डालती है। जो माता-पिता अपने बच्चों से ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं, अक्सर उनके बच्चे अपने मन की बात अपने माता-पिता को नहीं बता पाते हैं और वह हमेशा उनसे डरे-डरे से रहते हैं। ज्यादा सख्ती व पूरी ढील बच्चों का सही विकास होने नहीं देती है। दूसरी तरफ अगर बच्चों को ज्यादा छूट दे तो वह अपने जीवन में माता-पिता की अहमियत को ही समझ नहीं पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *