उपचुनाव मतगणना ने भाजपा इन प्रदेशों में चल रही आगे
November 10, 2020
नई दिल्ली, देश के 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह शुरू हुई जिसमें भाजपा मध्यप्रदेश में 17 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
गुजरात में आठ सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा सात सीटों पर आगे चल रही है जबकि एक पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है.
वहीं, सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा पांच पर आगे है जबकि एक पर समाजवादी पार्टी और एक पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए है. अधिकारियों ने बताया, कि इन सीटों पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था और मंगलवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई.