कौशांबी, उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों बाग में सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अहिरारा गांव में कल रात ईंट भट्टे के निकट बाग में अपने छप्पर में सो रहे 55 वर्षीय भैयालाल की उसी गांव के सुग्रीव ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।