Breaking News

यहां चलेगी 20 नवम्बर से पूजा स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर,  रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से हटिया के बीच 20 नवम्बर से एक दिसम्बर तक मौर्य एक्सप्रेस को पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप् में चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया विशेष ट्रेन 20 से 30 नवम्बर तक 11 फेरों में गोरखपुर से प्रतिदिन 07.25 बजे छूटकर दूसरे दिन 08.10 बजे हटिया 08.10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर विशेष ट्रेन 21 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक 11 फेरों में हटिया से प्रतिदिन 16.50 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 17.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 04,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे ।