मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय , अरबाज खान के साथ हॉरर फिल्म में साथ काम करते नजर आयेंगे। सलमान खान और विवेक ओबरॉय के बीच गहरा विवाद रहा है। दोनों कई सालों से एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं। बताया जा रहा है कि विवेक और अरबाज साथ काम करने जा रहे हैं। विवेक ओबेराय और अरबाज खान हॉरर फिल्म ‘रोजी- द सैफरन चैप्टर’ में एक साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण विवेक ओबरॉय ही कर रहे हैं और इसमें वो लीड किरदार भी अदा करेंगे। यह एक रियल लाइफ कहानी पर आधारित फिल्म होगी, जिसमें श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी मुख्य किरदार निभाती दिखेंगी।
फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोरा ने बताया है, ‘मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म में अरबाज खान की एंट्री हुई है, वो कमाल के निर्माता और निर्देशक हैं। हम इस फिल्म को शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं और अरबाज खान के आने के बाद यह उत्साह काफी बढ़ गया है। फिल्म की कहानी 18 साल की लड़की रोजी की है, जो अचानक से गायब हो जाती है।