Breaking News

घातक वायरस कोरोना का नया स्ट्रेन लंदन से उत्तर प्रदेश पहुंचा, मचा हड़कंप

लखनऊ, तमाम तैयारियों के बावजूद वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। घातक वायरस कोरोना का नया स्ट्रेन लंदन से उत्तर प्रदेश पहुंच गया है। मेरठ में 2 साल की बच्ची में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।

मेरठ के टीपीनगर की संत विहार कॉलोनी में नए स्ट्रेन का एक केस मिलने से हड़कंप मच गया है। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि दिल्ली भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे।

उन्होने बताया कि बच्ची के अलावा अन्य सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।  बच्ची मां-पिता के साथ लंदन से मेरठ लौटी थी। मां-बाप की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही संपर्क में आई एक और महिला की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। शुक्रवार रात इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इनके लिए वहां अलग से वॉर्ड बनाया गया।

वहीं, मुख्य चिकित्साअधिकारी मेरठ के अनुसार,  14 दिसंबर को ये तीनों लंदन से दिल्ली आए थे और 15 दिसंबर को अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए यहां मेरठ पहुंचे थे। इनमें कोरोना का नया रूप है या नहीं इसकी जांच के लिए सैंपल को दिल्ली के लैब में भेजा गया था। अब जांच के बाद परिवार की बच्ची में लंदन वाला स्ट्रेन मिला है। उन्होंने बताया कि  हालांकि सभी मरीजों में कोरोना के शुरूआती लक्षण ही हैं। अभी इनकी दूसरे स्टेज के लक्षण नहीं मिले हैं।

नए स्वरूप से तेजी से संक्रमण फैल रहा है।सरकार के लिये चिंता की बात ये है कि यह घातक नहीं भी हुआ तब भी ज्यादा लोगों के संक्रमित होने से गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़ जाएगी और उनके लिए इलाज की सुविधाएं तैयार करनी पड़ेगी।