नयी दिल्ली,कुछ खाद्य सामग्री के दामों में गिरावट आई है तो वहीं, कुछ के भाव आसमान छूते नजर आये।
विदेशों में खाद्य तेलों में तेजी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में बुधवार को इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। तेलों के साथ अनाजों में भी मिश्रित रुख रहा। दालों के भाव टूट गये जबकि चीनी महँगी हो गई।
तेल-तिलहन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा 120 रिंगिट चढ़कर 38.75 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.88 सेंट चढ़कर 44.48 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोया तेल 367 रुपये, मूँगफली तले और पाम ऑयल 293-293 रुपये तथा सूरजममुखी तेल 147 रुपये प्रति क्विंटल मजबूत हुआ। वहीं, सरसों तेल का उठाव कमजोर रहने से इसमें 220 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गई। वनस्पति के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।