Breaking News

छठे टफिसा विश्व खेलों में हिस्सा लेगी भारतीय कुश्ती टीम

kustiनई दिल्ली, भारतीय कुश्ती टीम इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता में 6-12 अक्टूबर तक चलने वाले छठे टफिसा विश्व खेलों में हिस्सा लेगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति आइओसी से मान्यता प्राप्त टफिसा विश्व खेलों में सभी तरह के खेलों की स्पर्धाएं खेली जाती। ट्रेडिशनल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया इस नौ सदस्यीय टीम को इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए भेज रहा है। भारत ने इससे पहले 2008 दक्षिण कोरिया और 2012 लिथुआनिया में भी हिस्सा लिया था लेकिन भारतीय टीम एक भी पदक नहीं जीत पाई। इन खेलों में भारत सहित 110 देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत की इस नौ सदस्यीय टीम के साथ कोच सम्राट सिंह भी जर्काता जाएंगे। सम्राट सिंह ने कहा कि हमने 2008 और 2012 में भी इन खेलों में हिस्सा लिया था लेकिन दुभार्ग्यवश हम पदक नहीं जीत पाए। इस बार की टीम हमारी ज्यादा मजबूत लग रही है और उम्मीद करतें है कि हमारे पहलवान अच्छा प्रदर्शन करेंगे। चीन, ताइपे, मंगोलिया, जार्जिया, रूस, ईरान और अफगानिस्तान जैसे देशों के अच्छे पहलवान इसमें हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय टीम में सबसे अनुभवी पहलवान लव सिंह जो दूसरी बार इन खेलों में शिरकत करेंगे। लव ने 2012 लिथुआनिया में हुए इन खेलों में हिस्सा लिया था लेकिन वह पदक जीतने से चूक गए थे। लव ने कहा कि मैं 2012 में पदक नहीं जीत पाया लेकिन इस बार मैंने पदक जीतने की अच्छी तैयारी की है। हमारी टीम में मेरे अलावा कई युवा पहलवान है जो पहली बार हिस्सा ले लेंगे। अनुभव और मिश्रण के साथ टीम का अच्छा मिश्रण। हमारी टीम मजबूत है। हालांकि हमें रूस, ईरान, जार्जिया और मंगोलिया जैसे पहलवानों कड़ी टक्कर मिलेगी। लेकिन हम उनकी चुनौतियों के लिए तैयार है। लव और विकास मलिक ने ईरान के तब्रिज हुए क्वालीफाइंग राउंड जीतकर इन खेलों के लिए कोटा हासिल किया। जबकि अन्य पहलवानों का ट्रायल के जरिए चयन किया गया। टीम इस प्रकार है-ः लव सिंह 80 किग्रा, नवीन कुमार 90 किग्रा, सतीश 60 किग्रा, विकास मलिक 70 किग्रा, संजीत 96 किग्रा, रजनीश कुमार 90 किग्रा, दीपक कुमार 70 किग्रा, जोशील 96 किग्रा, डालमिया 50 किग्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *