Breaking News

कोरोना पर काबू पाने के लिए दुकानें और जल्दी बंद करायी जाएंगी

भोपाल,  भोपाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के कारण आज से व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें इत्यादि रात्रि में दस बजे की बजाए नौ बजे ही बंद करायी जाएंगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। आदेश के अनुसार दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन रात्रि नौ बजे बंद होंगी और इन्हें सुबह छह बजे के पहले नहीं खोला जा सकेगा। इसी आदेश में कोरोना पर काबू पाने के लिए भीड़ नियंत्रित करने के लिए अन्य कदम उठाने का भी जिक्र है।

भोपाल में रविवार का लॉकडाउन पहले से ही लागू है। इस तरह अब भोपाल में शनिवार रात्रि नौ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लाॅकडाउन रहेगा।