जहर खाने से महिला की मौत

नोएडा, उत्तर प्रदेश के नोएडा में गृह क्लेश से परेशान महिला की जहर खाने से अस्पताल में उपचार के दौरान आज मौत हो गई।

नोएडा जोन 1 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार को सेक्टर-99 के सुप्रीम टावर में रह रहे एसजीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अमन सिंगला की पत्नी हीना सिंगला (26) ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गुरूवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि अमन सिंगला और हीना की शादी छह माह पूर्व हुई थी। हीना सीए की पढ़ाई कर रही है। महिला के मायके वालों ने पति पर दहेज उत्पीड़न और ग्रह क्लेश का आरोप लगाया है। श्री सिंह ने बताया है कि अमन सिंगला दिल्ली में रेवन्यू सर्विस में असिस्टेंट कमिश्नर पद है। वह अपने परिवार के साथ नोएडा से सैक्टर 99 स्थित सुप्रीम टावर रहते है। पुलिस ने पति और परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button