Breaking News

दो पुलिस कार्मिकों के कोरोना संक्रमित होने से थानेे में मचा हड़कंप

अजमेर, राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड में रूपनगढ़ थाने में दो पुलिस कार्मिकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद थाने में हड़कंप मच गया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाने के दो पुलिस कर्मियों की आज मिली कोरोन रिपोर्ट पोजीटिव आनेे के बाद थाने को खाली करा कर सैनेटाइज कराया गया। थाने के सभी पुलिस कार्मिकों की सैम्पलिंग कराई जा रही है। खास बात यह है कि दोनों पुलिस कर्मी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, बावजूद इसके वे संक्रमित हुए हैं।

उधर, अजमेर स्थित राजस्थान राजस्व मंडल में भी कल तक कुल ग्यारह अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं जिनमें एक मंडल के सदस्य भी शामिल हैं। कोरोना का मंडल में बढ़ता असर राजस्व अभिभाषक संघ के लिए भी चिंता पैदा कर चुका है। संघ ने मंडल परिसर को नगर निगम के जरिए सैनेटाइज कराया है और सोमवार को समस्त कार्मिकों और वकीलों की कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा।