नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश में सियासी खींचतान की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री की शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेतृत्व के बुलावे पर योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद राजधानी पहुंचे और इसके थोड़ी देर बाद वह 6 ए कृष्णमेनन मार्ग स्थित गृहमंत्री श्री शाह के आवास पर पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन एवं राज्य सरकार के बीच तालमेल तथा आगामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ उनकी चर्चा होगी। अगले साल की शुरुआत में राज्य विधानसभा चुनावों के पहले पार्टी की छवि को निखारने एवं कार्यकर्ताओं के बीच विश्वास एवं उत्साह भरने की रणनीति को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है। राज्य में कोविड-19 महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान को लेकर भी जायजा लिया जाएगा।