यूपी में ठेके पर नकली शराब बनाने का पर्दाफाश ,तीन गिरफ्तार

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बडगांव स्थित देशी शराब ठेके पर नकली शराब बनाने का पर्दाफाश करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़गांव के देशी शराब के ठेके पर शराब में मिलावट करने की सूचना मिली। इस पर पुलिस और आबाकारी विभाग की टीम ने मौके से शराब में मिलावट कर रहे मोनू पुंडीर निवासी हुसैनपुर, ललित कश्यप व उसके बेटे बादल निवासी बडगांव को गिरफ्तार कर लिया जबकि संजू तथा भूरा निवासी कुंआखेडा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मौके से मिलावटी शराब बरामद की है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button