यूपी में नहर के तेज बहाव में तीन युवक डूबे, दो की मृत्यु

श्रावस्ती, उत्तर में श्रावस्ती के करौंदी गाँव में नहर के तेज बहाव में शुक्तीरवार को तीन युवक डूब गए, जिसमें दो की मृत्यु हो गयी।

युवक जन्माष्टमी का पुष्प व अन्य समान नहर में विसर्जित करने गए थे। डूबते समय एक को ग्रामीणों ने बचाया जबकि दो अन्य युवकों की डूबकर मौत हो गई।

पुलिस ने यहां बताया कि करौंदी गांव निवासी प्रवेश यादव (20), रेगू (22) और सुमिरन जन्माष्टमी की पूजा करने के बाद पूजा सामग्री नहर में विसर्जन करने गए थे। पानी के तेज बहाव के कारण ये डूबने लगे तो गांव वालों ने बचाने की कोशिश की। सुमिरन बच गया जबकि अन्य दो की मृत्यु हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।