सांप काटने से मासूम की मौत

इटावा,  उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके के कटेखेडा मे सांप के काटने से एक मासूम की मौत हो गई ।

परिजनो ने आज कहा कि सोते समय तीन साल के अपिश को किसी जहरीले सर्प ने दो से तीन बार काटा जिसके थोड़ी देर बाद वह नीला पड़ने लगा और उसे सांस लेने में भी जब परेशानी हुई, वह रोया और फिर उल्टियां करने लगा तब परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आये ।

जिला अस्पताल मे सर्पदंश की पहचान होने पर भी बच्चे को साधारण उपचार देने के साथ कोई भी स्नेक एंटीवेनम इंजेक्शन नही लगाया गया। वहा लगभग एक घण्टा बर्बाद होने के बाद सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी भेजने की बात कही गई तब परिजन बच्चे को लेकर एक निजी अस्पताल में ले गये । जहॉ पर उसे स्नेक बाइट का समुचित उपचार तो दिया गया लेकिन वहा के डाक्टर भी उस मासूम की जान नही बचा सके,सर्पदंश से पीड़ित बच्चे ने दम तोड़ दिया।

इससे पहले भी 23 मई को सराय एसर की रहने वाली राजनश्री नाम की महिला की भी खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प के काटने से मौत हो चुकी है ।

Related Articles

Back to top button