नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से स्थानीय हथकरघा उत्पादों को बढावा देने का आह्वान किया है।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हथकरघा में भारत की विविधता तथा असंख्य बुनकरों और दस्तकारों की दक्षता नजर आती है। उन्होंने आह्वान किया कि स्थानीय हथकरघा उत्पादों को समर्थन दिया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा , “ हथकरघा में भारत की विविधता तथा असंख्य बुनकरों और दस्तकारों की दक्षता नजर आती है। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस ‘ मेरा हथकरघा मेरा गौरव’ की भावना को बल देकर हमारे बुनकरों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराने का दिन है। आइये, हम सभी स्थानीय हथकरघा उत्पादों का समर्थन करें!”