नयी दिल्ली, सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढाना तथा सैन्य साझेदारी की संभावना वाले अवसरों का पता लगाना है।
उप सेना प्रमुख हवाई में होने वाली रक्षा प्रमुखों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिसमें कोविड 19 के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा के परिदृश्य में बदलाव, मुक्त और खुला हिन्द प्रशांत क्षेत्र तथा प्रौद्योगिकी के कारण उत्पन्न अवसर और चुनौती विषय पर चर्चा होगी। इस दौरान वह अमेरिका के सैन्य नेतृत्व के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
बाद में वह वाशिंगटन जायेंगे जहां वह वरिष्ठ सैन्य और नागरिक प्रशासन अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह कुछ रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा भी करेंगे।