चलती ट्रेन से गिरने के कारण युवक की मौत

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के महगांवा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार तड़के चलती ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब पांच बजे लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के गेट पर खड़ा युवक महगांवा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिर गया। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रही सियालदह एक्सप्रेस के गार्ड की नजर रेलवे पटरी किनारे घायलावस्था में पड़े युवक पर पड़ी तो उन्होंने कंट्रोल को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी उम्र करीब 26 वर्ष है लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button