Breaking News

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.53 फीसदी

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 30,941 नये मामले सामने आए हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.53 फीसदी हो गई है।

देश में पिछले कुछ दिनों के कोरोना के नये मामले लगातार बढ़ रहे थे और यह संख्या 40 हजार से अधिक दर्ज की जा रही थी। देश में सोमवार को 59 लाख 62 हजार 286 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 64 करोड़ पांच लाख 28 हजार 644 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,941 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 66 हजार 880 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 275 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 हो गयी है।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 5,684 घटकर तीन लाख 70 हजार 640 पहुंच गये हैं। इस दौरान 350 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,38,560 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.13 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.53 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,007 घटकर 55,359 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,696 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,68,112 हो गयी है, जबकि 52 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,209 हो गया है।