Breaking News

गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 54.81 और निफ्टी इतने अंक चढ़ा

मुंबई, विदेशी बाजारों की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, पावर और यूटिलिटीज क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर लगातार दो दिन की गिरावट से उबरकर सेंसेक्स 54.81 और निफ्टी 15.75 अंक की बढ़त पर रहे।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.81 अंक चढ़कर 58,305.07 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.75 अंक बढ़कर 17,369.25 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर अधिक रहा। बीएसई का मिडकैप 138.21 अंक उछलकर 24,705.29 अंक और स्मॉलकैप 143.82 अंक की छलांग लगाकर 27,645.10 अंक रहा।

बीएसई में कुल 3350 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1843 में तेजी जबकि 1346 में नरमी रही। हालांकि इस दौरान 161 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।