नई दिल्ली, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युद्ध भड़काने वाला व्यक्ति करार दिया और आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा सरकार सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी पीठ थपथपा रही है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, इस तरह के सर्जिकल स्ट्राइक पहले भी हुए हैं। अंतर सिर्फ पीठ थपथपाने की इस हरकत और मीडिया में बयानबाजी का है। पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, क्योंकि पहले के प्रधानमंत्री ने सोचा कि बेहतर है कि इन मुद्दों को सुरक्षा बलों के ऊपर छोड़ दिया जाए। दिग्विजय सिंह ने कहा, आज अमित शाह और उनकी पार्टी के नीचे के लोग अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल युद्ध भड़काने वाले लोग हैं। दिग्विजय सिंह ने यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उस बयान के बाद दी जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा था कि पीएम मोदी का 56 इंच का सीना अब फूलकर 100 इंच का हो गया है। चौहान ने भोपाल में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मोदी का सीना अब 56 इंच का नहीं, बल्कि 100 इंच का हो गया है।