अखिलेश यादव के एक और करीबी के कई ठिकानों पर आयकर का छापा

नई दिल्ली, उत्तर भारत के कई शहरों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी की खबर सामने आने से काला धन  रखने वालों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग अखिलेश यादव के एक और करीबी एसीई ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी के चार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग एसीई ग्रुप की कंपनियों और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है।

बीते दिनों कन्नौज के इत्र कारोबारी और सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। इससे पहले पीयूष जैन जो एक अन्य इत्र कारोबारी हैं उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर कोरोड़ों रुपये, सोना आदि बरामद किए गए थे जो चर्चा का विषय बने थे।

 

Related Articles

Back to top button