Breaking News

यूपी मे आईपीएस अफसरों के तबादले, कई जिलों के कप्तान बदले?

लखनऊ, यूपी मे योगी सरकार ने आईपीएस अफसरों के तबादले कर दियें हैं, जिसमे कई जिलों के कप्तान बदल दिये गयें हैं? सरकार ने कानपुर, झांसी, खीरी, जालौन, अमेठी और अयोध्या के कप्तानों समेत 15 आईपीएस के तबादले किए हैं।

बिकरू एनकाउंटर और अपहरण कांड के बाद कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पर भी गाज गिरी है। कानपुर एसएसपी के पद से हटाकर अब उन्हें झांसी की जिम्मेदारी दी गई है। दिनेश कुमार पी की जगह डॉ प्रितिन्दर सिंह को कानपुर एसएसपी बनाया गया है। डॉ प्रितिन्दर सिंह की तैनाती अलीगढ़ में थी।

डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कमार को चित्रकूट से अयोध्या भेजा गया है। प्रति नियुक्ति से वापस लौटे पुलिस महानिरीक्षक के सत्य नारायण को चित्रकूट भेजा गया है। बस्ती के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार को पीएसी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। 
पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से बस्ती का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्ष दीपक रतन को अलीगढ़ स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू सत्येंद्र कुमार को खीरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसडीआरएफ के सेनानायक यशवीर सिंह को जालौन का कप्तान बनाया गया है। 
पुलिस उपायुक्त दिनेश सिंह को अमेठी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू वाराणसी के पद पर भेजा गया है। जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार को एसडीआरएफ का सेनानायक बनाया गया है। अमेठी की कप्तान ख्याति गर्ग को पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है। 

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी अब पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी होंगे। खीरी की पुलिस अधीक्षक पूनम को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा में सेनानायक बनाया गया है।