सांसद वरुण गांधी को हुआ कोरोना का संक्रमण

पीलीभीत,  उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

वरुण ने रविवार को सोशल मीडिया के ज़रिए यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पिछले तीन दिनों से पीलीभीत में हूँ। कोरोना के काफ़ी लक्षण उभरने के बीच मेरी कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।”

उन्होंने कहा, “ हम अभी कोरोना की तीसरी लहर और चुनाव प्रचार अभियान के दौर से गुजर रहे हैं। इसके मद्देनज़र चुनाव आयोग को एहतियातन उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए टीके की डोज़ बढ़ा देना चाहिये।”

ग़ौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को ही उत्तर प्रदेश सहित पाँच राज्यों में होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने ख़तरे के बीच यह चुनाव पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन के तहत लड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button