बेटियाे के प्रति अश्लील शब्दों का प्रयोग करने वाली झांकी को किया गया पुरस्कृत: नरेंद्र सलूजा

भोपाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने छतरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक सरकारी झांकी में बेटियों के प्रति अश्लील शब्दों का प्रयोग किए जाने पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस झांकी पर कार्रवाई होनी चाहिए, उल्टे उसे पुरस्कृत किया गया है।

श्री सलूजा ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एमपी के छतरपुर में गणतंत्र दिवस पर महिला एवं बाल विकास की सरकारी झांकी में बहन-बेटियों के लिये अश्लील शब्दों का खुला प्रयोग हुआ और 24 घंटे बाद तक कोई कार्यवाही नही हुयी, उल्टा इस झांकी को पुरस्कार दिये जाने की बात सामने आ रही है। उन्होंने सवालिया लहजे से कहा कि भाजपा सरकार में क्या बेटियों के लिये इस तरह के शब्द जायज़ माने जाएंगे।

Related Articles

Back to top button