Breaking News

खरगोन में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार

खरगोन, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की भगवानपुरा थाना पुलिस ने 20 लाख रुपए के गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए हुए बताया कि भगवानपुरा थाना क्षेत्र के धूलकोट काबरी रोड स्थित एक पुलिया के समीप दुपहिया वाहन पर लदे थैलों के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया गया, इस दौरान 2 लोग फरार होने में सफल हो गए।

आरोपियों की शिनाख्त कालू सिंह व पतिराम निवासी अजगरिया, सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र (बड़वानी), सुरेश निवासी डोकलिया पानी तहसील वरला और आशाराम निवासी खापरखेड़ा, सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। दो अन्य आरोपी दला और कालू सिंह फरार होने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए मूल्य का एक क्विंटल 30 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त गांजा उन्होंने जेकिया नेहरा निवासी आसरिया पानी थाना सांगवी जिला धूलिया (महाराष्ट्र) से खरीदा था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र के धूलिया क्षेत्र से गांजा खरीद कर बड़वानी तथा खरगोन जिलों में सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के आरोपियों की भी तलाश आरंभ कर दी गई है।