कानपुर मे बोले प्रधानमंत्री मोदी, अबकी बार यूपी में 10 मार्च को मनेगी होली
February 14, 2022
लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि यूपी मे अबकी बार 10 मार्च को होली मनेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान ने साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा और योगी आदित्यनाथ की सरकार जोर शोर से आ रही है। उन्होने कहा कि यूपी के लोगों ने 2014, 2017 और 2019 में हराया है। अब 2022 में भी घोर परिवार वादी फिर से हारेंगे। इस बार उत्तर प्रदेश में रंगों वाली होगी, 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी। 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे, धूम-धाम से होली शुरू हो जाएगी। भाजपा की प्रचंड जीत होगी।
प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर हमला किया। उन्होंने कि यह लोग हर चुनाव में नया पार्टनर लाते हैं। जो हर चुनाव में साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या। जो चुनाव खत्म होते ही साथी को लात मार देते हैं, उन पर भरोसा कर सकते हैं क्या? उन्होने कहा कि यह लोग मतदाताओं को गुमराह करते हैं। हार के बाद जिसको साथ लाते है, उसी पर हार का ठिकरा फोड़ देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 मार्च के बाद दोनों (अखिलेश-जयंत) एक दूसरे से लड़ेंगे। सरकार में लूट करने के लिए अलग-अलग ये इलाका बांट देते थे, भाई-भतीजा और चाचा के इलाके भी लूट के लिए बंटे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये हर शहर में माफियागंज मोहल्ला बना देंगे। कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया आखिरी सांसे गिन रहे है। लेकिन इन्हें सपा जैसा डॉक्टर मिल गया तो उन्हें फिर से सांसे मिल जाएगी। यूपी के लोगों को इनकी सरकार नहीं लौटने देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौंकाते हुये कहा कि हर वर्ग और जाति के लोग बिना बटे और बिना भ्रम में पड़कर यूपी में पहले चरण में भाजपा को बहुत आगे बढ़ा दिया है। माताओं और बहनों ने बीजेपी को जिताने का झंडा उठा लिया है। मुस्लिम बहनें चुपचाप, बिना शोर शराबे के मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं। मुस्लिम बहन-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में खड़ा रहत है, वही काम आता है।