लखनऊ/सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यकीन न हो तो गुजरात जाकर देख लीजिए, वह विकास नहीं धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं।
राहुल बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ईसाई समाज के लोगों से मिले और फिर अंबेडकर पुरम पहुंचे। अंबेडकरपुरम में राहुल ने विपश्यना केन्द्र का उद्घाटन किया। यहां वह एक घंटा विलंब से पहुंचे और उन्होंने भगवान बुद्घ की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर श्रद्घासुमन अर्पित किए और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राहुल ने कहा, कांग्रेस ने समाज के दबे-कुचलों के उत्थान के लिए मनरेगा योजना चलाई। हमारी हरदम कोशिश रहती है कि चाहे वह किसी जाति व धर्म का व्यक्ति हो, उसके पास तक जाऊं। उन्होंने कहा, मैं 20 साल से विपश्यना कर रहा हूं। मैं जब 26 साल का था तो विपश्यना करते हुए एक बार काफी इरीटेंट हो गया, मैंने समझा की यहां मेरा कोई फायदा नहीं होने वाला। स्थिति यहां तक हो गई कि एक बार मैंने केन्द्र संचालक को कह दिया कि आप मुझे बेवकूफ बना रहे हैं। 18 घंटे बैठाते हैं, समझ में कुछ नहीं आता। राहुल ने कहा, संचालक ने इतना सुनते ही कहा कि तुम जाओ। बाद में समझ में आया कि विपश्यना के बिना सबकुछ अधूरा है। व्यक्ति जब अपना कार्य करता है तो उसे कोई परेशानी नहीं आती है और वही हम कर रहे हैं। गौरतलब है कि अपराह्न् करीब एक बजे राहुल गांधी शाकंभरी देवी के दर्शन को रवाना हो गए। वहां वह पूजा-अर्चना भी करेंगे। गागलहेड़ी में खाट सभा करने के बाद दारूल उलूम देवबंद जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।