होण्डा की रेसिंग यात्रा पर आत्सुशी ओगाता, एमडी, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ-ंहोण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि दो साल के अंतर के बाद भारत और एशिया क्षेत्र में मोटरस्पोर्ट एक्टिविटीज़ फिर से शुरू हो रही है। मेरा सपना है कि मैं आइकोनिक भारतीय राइडर को इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भारत का नाम रौशन करते देखना चाहता हूं। इस सपने को साकार करने के लिए हमने 360-डिग्री योजना बनाई है, जिसके तहत पूर्व मोटोजीपी राइडर तादायुकी ओकादा के सक्षम मार्गदर्शन में भारतीय राइडरों को कौशल प्रदान किया जाएगा। इस साल भारत से दो राइडर एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप में एपी250 क्लास में एशिया के सर्वश्रेष्ठ राइडरों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके अलावा हम 2 नेक्स्ट जनरेशन राइडरों के विकास पर भी ध्यान देंगे, जो थाईलैण्ड टैलेंट कप में हिस्सा लेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हमारे राइडर शीर्ष पायदान के ग्रुप में शामिल हों और अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रौशन करें। मैं हमारे सभी राइडरों और टीम को 2022 रेसिंग सीज़न में सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’
एचएमएसआई 2022 इंटरनेशनल रेसिंग की योजनाओं पर बात करते हुए प्रभु नागराज, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट-ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि दो साल के अंतर के बाद 2022 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप फिर से शुरू होने जा रही है। भारत से राइडरों के एशियाई ग्रिड में राजीव सेथु और सेंथिल कुमार शामिल होंगे। कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद यह जोड़ी बहुत सारे अनुभव के साथ इस सीज़न होण्डा के लिए खिताब जीतने पर पूरी तरह से ध्यान केन्द्रित करेगी। इसी बीच थाईलैण्ड टैलेंट कप 2022 के साथ भारत के नेक्स्ट जनरेशन राइडर्स कवीन क्विंटल और सार्थक चवन का इंटरनेशनल रेसिंग का सपना साकार होगा। कुल मिलाकर यह सीज़न बेहद रोमांचक होने वाला है, हमें उम्मीद है कि हमारे राइडर चैम्पियनशिप्स में शानदार परफार्मेन्स देंगे।’’