Breaking News

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

मुंबई, शेयर बाजार ने शुक्रवार को दबाव के साथ दिन की शुरुआत की और जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 379.73 अंकों की गिरावट के साथ 57531.95 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 149.85 अंकों की मंदी के साथ 17,242.75 अंकों पर दस्तक दी।

लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दिखाई दी। बीएसई का मिडकैप 54.41 अंक टूटकर 24,819.37 अंक पर और स्मॉलकैप 47.02 अंक गिरकर 29,311.41 अंक पर खुला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 874.18 अंक की छलांग लगाकर 57911.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 257.80 अंक उछलकर 17392.60 अंक पर बंद हुआ था।