Breaking News

कबड्डी विश्वकप में खिताब बचाने उतरेगा भारत

flagअहमदाबाद, भारत की मेजबानी में  शुरु हो रहे कबड्डी विश्वकप में भारत 12 देशों के बीच खिताब की रक्षा के लिए उतरेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कबड्डी विश्ककप में 12 टीमें हिस्सा ले रही है। इनमें भारत,अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, थाईलैंड, बंगलादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, अर्जेंटीना और केन्या की टीमें शामिल हैं। सात से 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस विश्वकप में सभी मैच राउंड रोबिन लीग प्रारुप के आधार पर खेले जाएंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। सभी 12 टीमों को दो पूल में बांटा गया है।

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ  के अध्यक्ष जनार्दन गहलोत ने कहा, कबड्डी एक वैश्विक खेल है और आईकेएफ इसके विकास के लिये लगातार काम कर रहा है। विश्वकप को लेकर सभी टीमों में खासा उत्साह है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसे लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि लोग विश्वकप से उत्साहित होकर इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कबड्डी विश्वकप को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिये चार भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, कन्नड़ और तेलुगू में इसका प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा 120 से अधिक देशों में इसका प्रसारण होगा। विश्वकप के पहले दिन मेजबान भारत का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *