लखनऊ, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में एक बड़ी रैली कर यूपी विधान सभा के लिये चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है. लखनऊ में बड़ी चुनावी रैली के दौरान ख़ासी तादाद में लोग जुटे थे. मायावती का भाषण समाप्त होने के बाद हुई भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई है.
लखनऊ के एसपी सिटी शिवराम यादव ने बताया कि रैली के बाद हुई भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हुई है और दस लोग घायल हैं. उन्होंने बताया कि मायावती के मंच से उतरने के बाद लोग उनके पास जाने की कोशिश कर रहे थे. उसी से भगदड़ हुई जिसमें दबकर या दम घुटने से दो महिलाओं की मौत की जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार, घायल ख़तरे से बाहर है और उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहुजन समाज पार्टी ने कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी रैली आयोजित की थी जिसमें ख़ासी तादाद में लोग जुटे थे.