Breaking News

बाढ़ से 10 लोगों की मौत, सैकड़ों मकान बहे

पुल-ए-आलम, अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लोगार में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों मकान बह गये तथा कई ध्वस्त हो गए।

समाचार एजेंसी ‘बख्तर’ ने रविवार को यह रिपोर्ट दी है।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण लोगर प्रांत के खुशी जिले में आई बाढ़ में कई गांवों में 10 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों मकान बह गये तथा कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। बाढ़ की वजह से जिले और इसके आसपास के इलाके में सैकड़ों हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल भी बर्बाद हो गयी।

अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ माह में युद्धग्रस्त देश के 34 प्रांतों में से 10 प्रांत में मूसलाधार बारिश और बाढ़ की वजह से 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और कई लोग बेघर हुए हैं।