जकार्ता, इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत पश्चिम सुमात्रा में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गयी।
भूकंप की पुष्टि करने वाली मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने हालांकि भूकंप के तेज झटके के बावजूद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप आज पूर्वाह्न स्थनीय समयानुसार 10 बजकर 29 मिनट पर आया। जिसका केंद्र केपुलुआन मेंतवई (मेंटावई द्वीप) जिले के 116 किमी उत्तर-पश्चिम में और समुद्र के नीचे 10 किमी की गहाराई पर स्थित था।
एजेंसी के अनुसार 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके को तेज वर्ग में आंका जाता है। क्योंकि इससे पहले आज सुबह पांच बजकर 34 मिनट पर भी 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।