दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी

नयी दिल्ली, दिल्ली और राष्ट्र्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी बारिश जारी रहने के कारण भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

माैसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में बारिश उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण होती है। उसने कहा, “यह स्थिति अगले 24 घंटों (शनिवार तक) तक इसी क्षेत्र में बने रहने की संभावना है।”

विभाग ने ट्वीट किया,“ताजा बादल दिल्ली आ रहा है, जिससे अगले 3-4 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में कभी-कभी तेज बारिश के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी कारण रात भर बारिश हुई।”

गुरुवार से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे शहर और उससे सटे हरियाणा के फरीदाबाद तथा गुरुग्राम की प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है।

Related Articles

Back to top button