लखनऊ,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा। सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। आज दोपहर 3:00 बजे महोत्सव ग्राउंड में बने समाधि स्थल पर मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है।
सैफई के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में नेताजी की अंतिम यात्रा के लिए रथ को 5 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया। सैफई में बड़ी संख्या में लोगों का अपने-अपने वाहनों से पहुंचना जारी है। देर रात तक नेताजी के अंतिम दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। वीवीआईपी के आगमन को लेकर चारों तरफ पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम सब उन को अंतिम विदाई देने सैफई पहुंच रहे हैं. उनके जैसे विशाल हृदय वाले व्यक्ति के लिए भला किसकी आंखे नम नहीं होंगी.