लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ स्थित 12.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को गाजीपुर के जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कुर्क कर लिया।
गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई करते हुए लखनऊ के डाॅली बाग स्थित तिलक मार्ग पर राम मोहन राय वार्ड में बटलर गंज एक्सटेंशन में 483.49 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का प्लॉट नंबर 14 बी पर निर्मित मकान को कुर्क किया। पुलिस ने यह कार्रवाई गाजीपुर के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की है।
सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ स्थित इस इस संपत्ति की कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई पूरी करते हुए लाउडस्पीकर से संपत्ति कुर्क करने की घोषणा करते हुए बताया कि अफजाल अंसारी ने यह संपत्ति गैरकानूनी गतिविधियों के जरिये अर्जित धन से अपनी पत्नी फरहत अंसारी के नाम खरीदी थी।